क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


राजगढ़(ईएमएस) समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अब ग्रामीण युवाओं ने क्षेत्र में मोर्चा संभाला है। कालीपीठ क्षेत्र के 20 गांवों में पीस वॉलंटियर्स और अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से युवा समूहों का गठन किया गया है। यह पहल किताबी ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर उतारते हुए नशा, भेदभाव और वर्षों से चली आ रही कुरीतियों के विरुद्ध एक सशक्त अभियान का रूप ले रही है। महाबल (सांडाहेड़ी) और बनानिया में आयोजित जागरूकता कार्यशाला के दौरान युवाओं को संविधान के प्रमुख स्तंभ न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व की जानकारी दी गई। संस्था के अनिकेत दांगी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि ये मूल्य केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें दैनिक जीवन में अपनाकर ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। युवा अब इन मूल्यों के आधार पर बाल विवाह, बाल सगाई, नशा और जातिगत भेदभाव जैसी बुराइयों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। कार्यशाला में लैंगिक असमानता और माहवारी से जुड़े सामाजिक भ्रम जैसे संवेदनशील विषयों पर भी खुलकर संवाद किया गया। युवाओं ने संकल्प लिया कि वे गांव में शिक्षा को प्राथमिकता दिलाएंगे और आपसी भाईचारे को मजबूत करेंगे। टीम ने अपील की कि जागरूक युवा ही समाज में स्थायी बदलाव की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किशोरों और युवाओं ने नियमित रूप से संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा करने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली।-निखिल कुमार (राजगढ़ )29/1/2026