कांकेर(ईएमएस)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कांकेर पुलिस ने नया बस स्टैंड में मेगा आई कैंप का आयोजन किया, जिसमें पहुंचने वाले मरीजों की नेत्र जांच की गई और जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में महावीर इंटर कांटिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, रायपुर और स्वास्थ्य विभाग कांकेर ने सहयोग प्रदान किया। कैंप में डिजिटल मशीन के माध्यम से नेत्र परीक्षण किया गया। पुलिस प्रशासन ने इस नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य यह बताया कि सुरक्षित समाज के प्रहरी स्वस्थ दृष्टि के सहभागी बनें। कांकेर में बस्तर पंडुम कार्यक्रम और साप्ताहिक बाजार के दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग शिविर में शामिल हुए और लाभ उठाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांग जन वित्त व विकास निगम रायपुर के अध्यक्ष वीर लोकेश कावड़िया, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा और हस्तशिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्ष शालिनी राजपूत भी मौजूद रहीं। कांकेर पुलिस और महावीर सेवा संस्थान रायपुर के विशेष पहल से शहर एवं आसपास के लगभग 1,000 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और 300 लोगों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। इस पहल से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली।