कोरबा (ईएमएस) जेसीआई कोरबा सेंट्रल एवं जेसीआरटी विंग द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत “सपनों की मूवी-नन्हें सितारों के साथ” प्रोजेक्ट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय बालिका गृह की 55 बच्चियों को चित्रा सिनेमा हाल में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दिखाई गई। इनमें से अधिकांश बच्चियों के लिए सिनेमाघर में फिल्म देखने का यह पहला अनुभव था। उनकी आँखों की खुशी और मासूम मुस्कान ने पूरे माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया। इस प्रोजेक्ट की कमान प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसीआरटी छाया लालवानी ने संभाली। भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी के सौजन्य से बच्चियों को फिल्म के टिकट उपलब्ध कराए गए। जेसीआरटी विंग की पूर्व अध्यक्ष आभा अग्रवाल द्वारा पैटीस एवं छाया लालवानी द्वारा स्नैक्स पैकेट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जेसी त्रिलोकीनाथ बजाज, जेसी अभय अग्रवाल, जेसीआरटी अध्यक्षा अंशु अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य पूर्णिमा सोनी, ज्योति मिश्रा, ज्योति शर्मा, पद्मिनी साहू व मुक्ता अग्रवाल उपस्थित रहीं। जेसीआरटी विंग की सचिव रजनी अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि इन नन्हे सितारों के सपनों में खुशियों के रंग भरना था। निकिता केडिया, नेहा मोदी, सीमा गोयल और सोनम अग्रवाल के सक्रिय सहयोग ने इस आयोजन को भव्य बनाया। कार्यक्रम की उक्त समस्त जानकारी संस्था के सचिव निस्चल टमकोरिया द्वारा दी गई।