इन्दौर (ईएमएस) अभ्यास मंडल इंदौर के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आज 30 जनवरी को शाम 6 बजे से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर लोक संवाद एवं विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर प्रेस क्लब सभागृह में आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता करेंगे मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव। लोक संवाद एवं विचार मंच के प्रवक्ता जीवन मंडलेचा ने बताया की महात्मा गांधी के शहीद दिवस 30 जनवरी को शाम 6 बजे से इंदौर प्रेस क्लब सभागृह में आयोजित इस व्याख्यान का विषय सामाजिक सद्भाव के लिए बलिदान है जिसके मुख्य वक्ता होंगे अकोला महाराष्ट्र के युवा गांधीवादी विचारक और पत्रकार तथा लेखक चंद्रकांत झटाले,क्षविषय प्रवर्तन सुभाष रानडे तथा संचालन शशिकांत गुप्ते करेंगे। आनंद पुरोहित/ 29 जनवरी 2026