क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। कोतवाली कांकेर क्षेत्र के बाइपास में कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना में ऑटो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतक ऑटो चालक हलाल राम पोटाई (45), निवासी मर्दापोटी, अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गढ़पिछवाड़ी बाइपास में कार चालक ने अनियंत्रित वाहन चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को इकट्ठा कर रहे हैं और मृतक के परिजनों से भी बातचीत कर रहे हैं।