क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन और जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मितानिन और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। सम्मेलन में विभिन्न गांवों की समस्याओं से संबंधित 150 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 11.30 बजे कृषि उपज मंडी से रैली निकालकर हुई, जो सेन चौक, कचहरी, जनपद कार्यालय का भ्रमण करते हुए वापस मंडी परिसर में लौटी। सम्मेलन दोपहर 3.30 बजे तक चला। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पौधा वितरण के साथ किया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी थीं। उन्होंने मितानिनों की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन अपने घर के साथ-साथ गांव के अन्य परिवारों की भी देखभाल करती हैं। उन्होंने कहा कि मितानिन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आया है और महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा कावड़े, जनपद सदस्य नीतेश सलाम, राजेश्वरी नेताम, पूर्व जनपद सदस्य कुनतला साहू और तेलावट सरपंच सुमित्रा शोरी शामिल थीं। सम्मेलन को सफल बनाने में ब्लॉक समन्वयक राजेश्वरी सेन, परमेश्वरी साहू, डोमीन चंद्रवंशी, हेमलता गावड़े, चंद्रिका जैन, श्वेता गंजीर साहू और लकेश्वरी साहू ने योगदान दिया। सम्मेलन में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों और पुल निर्माण, सड़क एवं स्ट्रीट लाइट जैसी स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ग्राम पुसाझार के फत्तेसिंह कावड़े ने बताया कि ग्राम कोलियारी से पुसाझार व पुसाझार से कान्हागांव तक सड़क काफी खराब है। ग्राम लालमाटवाड़ा की महिलाओं ने राशन दुकान भवन न बनने की समस्या बताई। कांकेर मितानिन कार्यक्रम के समन्वयक बसंत कुमार जैन ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन बड़े समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य मितानिनों और ग्रामीणों के माध्यम से स्थानीय समस्याओं का समाधान करना और जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों तक आवेदन पहुँचाना है। मंच संचालन एमटी भावना गोस्वामी ने किया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)29 जनवरी 2026