ग्वालियर ( ईएमएस ) lअद्वितीय पराक्रमी महायोद्धा श्रीनाथ महादजी शिंदे महाराज की 232वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 31 जनवरी को सुबह 9:30 बजे प्रतिमा स्थल, महादजी चौक (उद्यान) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में सिंधिया विद्यालय के छात्रों द्वारा महाराष्ट्र के वीर रस के गीत पोवाड़े की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद शस्त्र पूजन और नंदी पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रद्धेय स्वामी ऋषभ देवानंद, हरि भक्त परायण पंडित जयराम हरि पुरंदरे तथा इतिहास संशोधक व लेखक पंडित नीलेश ईश्वर चंद्र करकरे के वक्तव्यों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी। श्रीनाथ महादजी भक्त मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने सभी से आग्रह किया है कि समय पर श्रद्धांजलि अर्पित करें और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।