क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


भिंड ( ईएमएस ) | नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने ग्राम पचेरा में सड़क निर्माण का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने साफ कहा कि सुदृढ़ सड़क नेटवर्क ही गांवों के समग्र विकास की कुंजी है। सड़कें बनने से विकास कार्य सीधे जन-जन तक पहुंचते हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलती है। भिंड जिले के मेहगांव ब्लॉक के ग्राम पचेरा में 884.60 लाख रुपये की लागत से 07 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है, जो मौजा मेहगांव रोड़ से एनएच-719 (ग्वालियर-इटावा रोड) वाया उपजेल मेहगांव बायपास को जोड़ेगी। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व कोऑपरेटिव चेयरमैन केपी भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राठौर समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने स्पष्ट किया कि यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने रोजगार पर खास जोर देते हुए कहा कि सरकार सड़क निर्माण जैसे माध्यमों से लोगों को सीधे रोजगार उपलब्ध करा रही है। सड़क बनने से गांवों का शहरों से संपर्क मजबूत होता है, जिससे स्थानीय युवाओं को काम मिलता है। मंत्री श्री शुक्ला ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, रोजगार के अवसरों को गंवाना नहीं चाहिए। छोटे-छोटे व्यवसाय भी अपनाएं, उनमें शर्म या संकोच न करें। आज जो काम छोटा लगे, उसमें आपका परिश्रम लगेगा तो लगाव भी पैदा होगा और वह बड़ा बन जाएगा। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने हाल की अपनी विदेश यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड के दावोस गए थे। वहां विश्व आर्थिक मंच में मध्य प्रदेश की 15 विभागीय योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खूब सराहा। उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं के सार्थक परिणाम जल्द सामने आएंगे, जो राज्य के विकास को नई दिशा देंगे। दावोस जैसी वैश्विक मंचों पर मध्य प्रदेश की छवि मजबूत हो रही है, जो निवेश और तकनीकी सहयोग लाएगा। मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि यह सड़क परियोजना ग्रामीण भारत के विकास का प्रतीक है। सड़कें जुड़ती हैं, तो विकास भी जुड़ता है। दुर्गम गांव शहरों से जुड़ेंगे, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार सब सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का आशय है कि सड़क से रोजगार और रोजगार से समृद्धि निश्चित ही यह कार्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह भूमिपूजन न केवल सड़क का शिलान्यास है, बल्कि ग्रामीण उन्नति का संकल्प भी है।