क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


राजगढ़(ईएमएस) जिला मुख्यालय के समीप स्थित खिलचीपुर में शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए बनाई गई सिटी पोर्शन रोड आज खुद जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है। 49 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई इस सड़क का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना था, लेकिन अवैध पार्किंग और कार्रवाई के अभाव में यह सड़क अब स्थायी पार्किंग स्थल में तब्दील हो गई है। हालात यह हैं कि सड़क के दोनों ओर जगह-जगह एक-एक लेन पर वाहन खड़े हैं और बीच से निकलने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं बचती। गुरुवार को जब खिलचीपुर रेस्ट हाउस से तहसील चौराहा, इमली स्टैंड होते हुए झालावाड़ नाके तक करीब 2 किलोमीटर लंबे सिटी पोर्शन रोड का देखा गया तो इस दौरान सड़क किनारे 70 से अधिक कारें, मैजिक वाहन, ट्रैक्टर, बसें और ट्रक खड़े मिले। कई वाहन ऐसे हैं, जो महीनों से एक ही स्थान पर खड़े हैं और सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए हुए हैं। कहीं सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा वाहनों से घिरा हुआ है, तो कहीं पूरी सड़क ही पार्किंग में बदल चुकी है। नतीजा यह है कि दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय यहां से निकलना जोखिम भरा हो गया है। अचानक सामने आ जाने वाले वाहन, संकरी हो चुकी सड़क और भारी ट्रैफिक के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार एंबुलेंस और स्कूल वाहन तक जाम में फंस जाते हैं, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि करोड़ों की सड़क पर खुलेआम अवैध पार्किंग होने के बावजूद नगर परिषद, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन अब तक मौन क्यों हैं? यदि सड़क पर खड़े वाहनों के कारण कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? शहरवासियों का कहना है कि क्या प्रशासन किसी गंभीर दुर्घटना के बाद ही जागेगा? गौरतलब है कि सिटी पोर्शन रोड का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो, जाम की समस्या खत्म हो और लोगों को सुगम आवागमन मिल सके। लेकिन नियमों की अनदेखी, अवैध पार्किंग और कार्रवाई के अभाव में यह सड़क अब खुद समस्या बन चुकी है। - सीएमओ बोले — मुनादी के बाद सख्ती से कार्रवाई करेंगे खिलचीपुर नगर परिषद के सीएमओ देवनारायण दांगी ने बताया कि सिटी पोर्शन रोड से वाहनों को हटवाने के लिए थाने में पत्र दिया जा रहा है। इसके साथ ही दो दिनों तक मुनादी करवाई जाएगी। यदि इसके बाद भी वाहन स्वेच्छा से नहीं हटाए गए, तो संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन के ये दावे जमीनी स्तर पर कितनी तेजी से लागू होते हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि सिटी पोर्शन रोड को अवैध पार्किंग से मुक्त कर उसके मूल उद्देश्य के अनुरूप यातायात के लिए पूरी तरह खोला जाएगा, ताकि उन्हें रोजाना जाम और खतरे से राहत मिल सके।-निखिल कुमार (राजगढ़)29/1/2026