प्रज्वलित हुए हजारों दीपक भक्तामर पाठ से गुंजायमान हुआ परिसर गुना (ईएमएस)। युग शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागरजी महामुनिराज के द्वितीय समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर गुना की सकल जैन समाज द्वारा एक शाम विद्या गुरुवर के नाम कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन किया गया। मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक चले इन कार्यक्रमों में पूरा जैन समाज अपने आराध्य के चरणों में विनयांजलि अर्पित करने उमड़ पड़ा। विद्यासागर नगर स्थित अहिंसा पार्क, आचार्य श्री विद्यासागर कीर्ति स्तंभ और वासुपूज्य जिनालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। मंगलवार शाम 7:30 बजे से शुरू हुए मुख्य कार्यक्रम में गुरु भक्तों ने अपने-अपने घरों से लाए दीपकों को प्रज्वलित कर वासुपूज्य जिनालय में भक्तामर पाठ की मंगल ध्वनियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान संजय जैन (शास्त्री) एवं टीम द्वारा भक्तामर पाठ और मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। इस दौरान समाज के गणमान्य जनों ने गुरुदेव के सिद्धांतों और उनके द्वारा बताए गए दर्शन मूलो धम्मो के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। ग्रुप के राजीव जैन रस्सी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में राजेंद्र कुमार और सौरभ जैन धरनावदा उपस्थित रहे। सुबह भी गुरुदेव की स्मृति में अभिषेक, शांतिधारा और पूजन के आयोजन किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान, श्री दिगंबर जैन समाज पंचायत ट्रस्ट और सकल दिगंबर जैन समाज गुना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में गुरु भक्ति और समरसता का संदेश प्रवाहित किया। आयोजकों ने बताया कि आचार्य श्री की समाधि के दो वर्ष पूर्ण होने पर यह सामूहिक विनयांजलि अर्पित की गई है, ताकि उनकी शिक्षाएं सदैव जीवंत रहें। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित युवाओं और बच्चों ने भी गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित की। - सीताराम नाटानी