बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ी खेल-सौगात मिलने वाली है। कृष्ण सेना यादव समाज, बिलासपुर द्वारा यादव प्रीमियर लीग (ङ्घक्करु) सीजन-1, 2026-27 का भव्य आयोजन 4-14 फरवरी तक किया जा रहा है। यह रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल रोमांचक मुकाबलों की साक्षी बनेगी, बल्कि यादव समाज के उभरते और प्रतिभाशाली खिलाडय़िों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगी। आयोजन समिति के प्रमुख शैलेंद्र यादव ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जेपी वर्मा कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में किया जाएगा, जहां खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और दर्शकों के उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह प्रतियोगिता समाज में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी एकता और भाईचारे को भी मजबूत करेगी। यादव ने बताया कि इस पूरे खेल-आयोजन को एक खास सामाजिक संदेश खेलबो, खेलाबो और समाज के लइका मन ला नशा से दूर कराबोज् के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विजेता टीम के लिए 51,000 तथा उप-विजेता टीम के लिए 31,000 की पुरस्कार राशि घोषित की गई है। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को स्पोर्ट्स साइकिल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को 5,000-5,000, जबकि सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को 2,100 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिससे खिलाडय़िों में प्रतिस्पर्धा के प्रति उत्साह और बढ़ेगा। यादव ने बताया कि ढ्ढक्करु की तर्ज पर होने वाले ङ्घक्करु में भाग लेने के इच्छुक खिलाडिय़ों के लिए पंजीयन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है। पंजीयन के अंतिम दिन 28 जनवरी तक सभी 16 टीमों के लिए आवश्यक 224 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को सभी खिलडय़िों की नीलामी (ङ्घक्करु ्रह्वष्ह्लद्बशठ्ठ) होगी जहाँ विभिन्न टीमें अपने लिए खिलाडिय़ों का चयन करेगी। पहला मैच 04 फरवरी 2026 को होगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा जबकि सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबला 10-10 ओवर का होगा। आयोजकों के अनुसार पूरे टूर्नामेंट के दौरान अंपायर तथा आयोजन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य माना जाएगा। उन्होंने कहा कि ङ्घक्करु प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो बिलासपुर जिला तथा मुंगेली एवं लोरमी क्षेत्र के यादव समाज से संबंधित होंगे। पहचान-सत्यापन के लिए खिलाडय़िों को आधार कार्ड एवं फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के दौरान ड्रेस कोड भी अनिवार्य होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शैलेंद्र यादव, छोटू यादव, आयुष यादव, राजू यादव, भोला यादव, आकाश यादव, दीपक यादव, विक्की यादव, निखिल यादव, संदीप यादव (मोपका), कृष्णा यादव, विकास यादव सहित पूरी कृष्ण सेना सक्रिय रूप से जुटी हुई है। आयोजन समिति के प्रमुख शैलेंद्र यादव ने पुन: विश्वास जताया है कि यादव प्रीमियर लीग 2026-27 का आयोजन बिलासपुर में खेल प्रतिभाओं को सामने लाने और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला एक बड़ा मंच बनेगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 जनवरी 2026