क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल परिसर में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ किया गया। इस भव्य समारोह में ब्रिलियंट चेन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गेमनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, योग, ताइक्वांडो तथा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की ऊर्जा, अनुशासन और रचनात्मकता ने समारोह को जीवंत बना दिया। समारोह के दौरान अंतर-सदन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें रिले दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाओं ने विद्यार्थियों में टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया। साथ ही शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऑल-राउंडर अवॉर्ड, बेस्ट हाउस और रनर-अप हाउस जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गेमनानी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया तथा अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहने पर बल दिया। वहीं अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शांति और सार्वभौमिक भाईचारे को अपनाने की प्रेरणा दी। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल का यह गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण की दिशा में संस्था की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बनकर संपन्न हुआ। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 जनवरी 2026