इन्दौर (ईएमएस) टुमकुर कर्नाटक में खो खो इंडिया द्वारा आयोजित सिनियर राष्ट्रीय खो-खो चैम्पियनशिप में मध्यभारत की पुरुष / महिला टीमें भी भाग ले रही है। 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली मध्य भारत खो खो टीम की घोषणा खो-खो मध्यभारत टीम के महासचिव आतिश जाधव द्वारा की गई जो इस प्रकार हैः-पुरुष टीम :- सिद्धार्थ मालवीय कप्तान, जयंत वर्मा, अमन श्रीवास, विजय मकवाना, अभिषेक पटेल, केशवानंद मर्के, मित्रांश कोकडिया, कुलदीप सिंह, योगेश राजपुत, तीर्थ जैन, युग चौहान, सुनिल गौतम, मनन गुप्ता कोच एवं वर्षा जरिया मैनेजर महिला टीम :- भावि खाबिया कप्तान, कशिश म्हाले, पलक जिंगर, निधिका पंडया, अंकिता सिंह, वंशिका गुर्जर, चेतना चौहान, हिरांशी मालवीय, आलिया कुरेशी, पपीता चावडा, उन्नति मकवाना, प्रगति शक्तावत, शीलेन्द्र धाकड कोच, कुहु मालवीय मैनेजर । ओलम्पिक कोन्सिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त खो-खो इंडिया द्वारा एशियन चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाना है, एशियन खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष राजिव मेहता एवं महासचिव श्रीमती रानी तिवारी ने बताया कि एशियन चैम्पियनशिप का आयोजन इस वर्ष भारत में किया जायेगा इस एशियन चैम्पियनशिप में लगभग 20 देशों की टीमें भाग लेगी, इस सिनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में संभावित भारतीय टीम का चयन होना भी होना है। आनंद पुरोहित/ 29 जनवरी 2026