राज्य
29-Jan-2026
...


:: मृदुल, अभी, शौर्य और अबू बकर अंतिम चार में पहुँचे; बालिका वर्ग में भव्या, भाग्यश्री, आराध्या और अद्विका ने पक्की की अपनी जगह :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत अभय प्रशाल में खेली जा रही टेबल टेनिस स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सेमीफाइनल में एकतरफा प्रवेश कर लिया है। इंदौर के मृदुल जोशी, अभी जैन, शौर्य भांग्या और अबू बकर ने शानदार जीत दर्ज कर अंडर-19 बालक एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी इंदौर का दबदबा बरकरार रहा, जहाँ भव्या राव, भाग्यश्री दवे, आराध्या राजपूत और अद्विका अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सहयोग से संचालित इस प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इंदौर के मृदुल जोशी ने अर्जुन गुप्ता को सीधे सेटों में 11-4, 11-6, 11-9 से पराजित किया, जबकि अभी जैन ने लक्ष्य ओझा के विरुद्ध कड़े संघर्ष में 12-10, 12-10, 5-11, 11-3 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार शौर्य भांग्या ने रिदम गढ़ा को चार सेटों के मुकाबले में 11-9, 7-11, 11-6, 11-8 से मात दी और अबू बकर ने भोपाल के हर्षित बघेल को 12-10, 11-8, 3-11, 11-7 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भी इंदौर की बेटियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। भव्या राव ने भोपाल की खुशी बघेल को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-9, 11-6 से धूल चटाई। भाग्यश्री दवे ने इंदौर की ही हिया पटेल के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 9-11, 10-12, 11-6, 11-6, 12-10 से रोमांचक जीत हासिल की। वहीं आराध्या राजपूत ने जकिया सुल्तान को 11-3, 11-9, 11-8 से और अद्विका अग्रवाल ने शहडोल की रोजी मंसूरी को 11-7, 11-6, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। युगल स्पर्धाओं में भी रोमांच अपने चरम पर रहा। बालक युगल में मृदुल जोशी और अबू बकर की जोड़ी ने उज्जैन के खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग में भोपाल के हर्षित बघेल और सूर्यांश ठाकुर के साथ इंदौर के अर्जुन गुप्ता और अभी जैन की जोड़ी ने भी जीत दर्ज की। शहडोल के प्रियांशु गुप्ता और यशराज गोस्वामी ने इंदौर की जोड़ी को हराकर उलटफेर किया। बालिका युगल में भव्या राव और अद्विका अग्रवाल, छिंदवाड़ा की अनुजा धुर्वे और अन्या शर्मा, शहडोल की रोजी मंसूरी और सुविधा यादव के साथ इंदौर की आराध्या राजपूत और हिया पटेल की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। प्रकाश/29 जनवरी 2026