राज्य
29-Jan-2026
...


:: 1 फरवरी को डेली कॉलेज में राष्ट्रव्यापी अभियान का आगाज़; गर्भसंस्कार का विज्ञान पुस्तक का होगा विमोचन :: इन्दौर (ईएमएस)। श्रेष्ठ संतान के माध्यम से सशक्त राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से आगामी 1 फरवरी को इंदौर के डेली कॉलेज ऑडिटोरियम में “गर्भसंस्कार के विश्वव्यापी अभियान हेतु शंखनाद” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवृत्तमान सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। दिव्य संतान प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र महंत ने इंदौर प्रेस क्लब में चर्चा के दौरान बताया कि गर्भसंस्कार केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि एक पूर्ण वैज्ञानिक प्रक्रिया है। इसके माध्यम से गर्भस्थ शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनिल गर्ग और डॉ. सीमा गर्ग द्वारा लिखित पुस्तक “गर्भसंस्कार का विज्ञान” का विमोचन भी किया जाएगा। :: गीता भवन अस्पताल में खुलेगी विशेष ओपीडी :: अभियान की सक्रियता बढ़ाते हुए डॉ. संध्या चौकसे ने जानकारी दी कि 30 जनवरी को गीता भवन अस्पताल में गर्भसंस्कार ओपीडी का शुभारंभ होगा। यह ओपीडी दिव्य संतान प्रकल्प और बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित होगी, जहाँ योग, संगीत, न्यूट्रिशन और वैदिक विज्ञान के विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगे। राधेश्याम शर्मा गुरूजी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज बच्चों में बढ़ती मानसिक परेशानियाँ, अवसाद और डिजिटल निर्भरता जैसी समस्याओं का जड़ से समाधान गर्भसंस्कार में छिपा है। 1 फरवरी के आयोजन में प्रथम सत्र में सेमिनार होगा, जिसके बाद दंपत्तियों को श्रेष्ठ संतान हेतु संकल्प दिलाया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वैज्ञानिक पद्धति से समाज में प्रेम, करुणा और शांति की पुनर्स्थापना की जा सकती है। प्रकाश/29 जनवरी 2026