क्षेत्रीय
29-Jan-2026


दमोह (ईएमएस)। नगर में श्री गौर राधा रमण जी की प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी नगर में निकलती है इसी क्रम में प्रत्येक गुरुवार को विवेकानंद नगर श्री शिव पिपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय विवेकानंद कॉलोनी सिविल वार्ड 06 दमोह में आज शिवालय में समापन संकीर्तन हरि हर मिलन से हुआ। जहां पर सभी कॉलोनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर श्री राधे जी की भव्य अगवानी की। गौर राधा रमण भक्त मंडल द्वारा श्री राधे संकीर्तन पर भजन कीर्तन पर खूब नाचे । उसके बाद गौर राधा रमण जी और श्री शिव जी की आरती कर सभी कॉलोनी वासी श्री जी राधे जी संग श्री राधे राधे मंडल का स्वागत किया। उसके बाद पूज्य महाराज जी के द्वारा आज जया एकादशी व्रत के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026