क्षेत्रीय
29-Jan-2026


आरोपी से लगभग 5 ग्राम MD DRUG कीमती करीब 25000/-रूपये एक आईफोन तथा बुलेरो कार क्रमाक MP04-CT-5273 बरामद भोपाल(ईएमएस)। शहर मे नशे का व्यापार करने वाले अपराधिक तत्वो द्वारा नवयुवको को नशे का आदि बनाने से रोकने तथा शहर मे नशे के कारण घटित हो रहे अपराधो पर लगाम लगाने के लिये पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा समय समय पर विशेष दिशा निर्देश दिये गये है, निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद अनिल वाजपेई के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोहेफिजा तथा स्टाफ की टीम बनाकर क्षेत्र मे संदिग्धो पर नजर रखने तथा नवयुवको को नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपीयो की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन मे टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित स्नूकर क्लब, हुक्का बार, बियर बार, रेस्टोरेन्ट तथा पावर लिफ्टिग जिमो की नियमित चैकिग की जा रही थी। चैकिग के दौरान ही दिनाक 29.01.25 को मुखबिर द्वारा एक लडके के MD DRUG बैचने के लिये अपनी कार मे केयरवेल अस्पताल के आगे सुनसान रास्ते पर खडे होने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर आदेश प्राप्त कर सन्देही की घेराबंदी किया जो केयरवेल अस्पताल के पास बुलेरो कार क्रमाक MP04-CT-5273 मै बैठे सन्देही अली असगर जाफरी को 5 छोटे पैकेटो मे रखे नशीले पदार्थ MD DRUG के साथ गिरफ्तार किया जाकर सन्देही के पास से लगभग 5 ग्राम MD DRUG कीमती करीब 25000/- रूपये , बुलेरो कार क्रमाक MP04-CT-5273 तथा एक आईफोन मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 043/2026 धारा 8/22 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को जेआऱ पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। यह की उपरोक्त गिरफ्तार सन्देही अली असगर जाफरी ने दोस्तो के साथ क्लब पार्टियो मे जाने के दौरान ही पहली बार नशा करना एवं दोस्तो के साथ घुमने फिरने की आदत के कारण लगातार नशे का सेवन करना तथा नशे का आदि होना बताया है तथा पार्टी करने के लिये है उपरोक्त MD DRUG खरीदकर लेकर आना बताया है। गिरफ्तार आरोपी- अली असगर जाफरी पिता सैय्यद अब्बास उम्र व्यस्क निवासी मिलन शादी हाल के पास थाना कोहेफिजा भोपाल सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि संजीव धाकड, उनि उपेन्द्र नाथ सिंह, सउनि मेहमुद अली, प्रआऱ 208 आलोक तिवारी, प्रआऱ 413 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रआर 1539 सतीष यादव, प्रआर 2041 विजेन्द्र राजपूत, आर 1602 रवि चौबे ,आर 3687 अलीशान खान, आऱ 2077 आकाश श्रीवास्तव, , आर 1789 अनिकेत जैन, आऱ 3540 प्रवीण जुनैद / हरि / 29 जनवरी, 2026