क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


नगर पालिका अध्यक्ष ने सांकेतिक चेक का किया वितरण बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा पीएम आवास योजना के द्वितीय चरण (पीएम आवास 2.0 बीएलसी घटक) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चरणबद्ध रूप से लाभान्वित किया जा रहा है। 29 जनवरी को नगर पालिका बालाघाट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न वार्डों के 176 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किए गए, जबकि वास्तविक राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर ने बताया कि 176 हितग्राहियों को आवास की प्रथम किश्त दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका बालाघाट क्षेत्र में पीएम आवास योजना द्वितीय चरण के लिए एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। गहन परीक्षण, सत्यापन के उपरांत 200 पात्र हितग्राहियों का चयन किया गया, जिनमें से 176 हितग्राहियों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 1-1 लाख रुपये की राशि अंतरित की जा रही है। 22 हितग्राहियों के आवेदन अभी सत्यापन की प्रक्रिया में हैं, जिन्हें आगामी दिनों में योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना गरीब एवं मध्यम वर्ग के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और आत्मसम्मान लेकर आई है। आज पक्का मकान केवल चार दीवारें नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन, सुरक्षित भविष्य और खुशहाल परिवार की नींव बन चुका है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर पात्र परिवार का स्वयं का घर हो, ताकि आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ सकें। नगर पालिका बालाघाट इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पार्षद संगीता छोटू थापा, योगराज कारो लिल्हारे, रवि बनाफर, पूर्व पार्षद रामभाऊ पंचेश्वर, छबिराम नागेश्वर, पार्षद प्रतिनिधि सोहेल खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया, नियोजन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 29 जनवरी 2026