पांढुर्णा के मोहि घाटी में हादसा, पुलिस कर रही जांच छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पड़ोसी जिले पांढुर्णा के मोही घाटी में एक तेज रफ्तार बाइक के रैलिंग से टकरा गई। हादसे में कराटे चैंपियन छात्रा सहित एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री वार्ड निवासी १५ वर्षीय प्राची पिता राजेश बिसेंदरे अपने साथी गुरूवार सुबह करीब ८ बजे जयेश गोलाईत के साथ बाइक से मोहि जलाशय के लिए निकले थे। इसी दौरान मोहि घाटी पर बाइक की तेज रफ्तार होने से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क की रैलिंग से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनो को गंभीर चोटें आईं वहीं उनकी बाइक भी काफी दूर तक घिसटते चली गई। हादसे में गंभीर रूप से दोनों घायलों को उपचार के लिए हाईवे की एंबुलेंस से सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। कराटे चैंपियन रह चुकी है प्राची मृतिका प्राची के पिता राजेश बिसेंदरे ने बताया कि उनकी बेटी कराटे की बेहतरीन खिलाड़ी थी। दिल्ली में २६ दिसंबर २०२५ को आयोजित प्रतियोगिता में कराटे चैंपियनशिप में विजेता बनी थी। गुरूवार की सुबह वह घर से १० मिनिट में वापस आने कहकर निकली थी और इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर मिलने से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026