क्षेत्रीय
29-Jan-2026


पुलिस ने मारा छापा, एक लाख का मशरूका बरामद छिंदवाड़ा (ईएमएस)। समाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान ने जिले भर के थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। कप्तान के निर्देश के बाद शहर की पुलिस लगातार हारजीत का दांव लगाने वाले जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देहात पुलिस ने रोहनाकला में चल रहे एक जुआ फड़ पर छापा मार कर ९ जुआरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने नकदी रकम सहित एक लाख रूपए का मशरूका बरामद किया है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग रोहनाकला में एक मकान के पीछे हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रोहनाकला पहुंची जहां महेश कुमरे के घर के पीछे कुछ लोग दो गुटों में बंट कर हारजीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर नरेंद्र उइके, मुकेश यादव, पीयूष साहू, अभिषेक कुमरे, जितेंद्र कुडाती, महेश कुमरे, अनिल कुमरे, जुगेश कहार को पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 हजार 5 सौ रूपए नकद और दो बाइक सहित कुल 1 लाख रूपए का मशरूका बरामद किया है। जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में टीआई के अलावा सउनि नितेश ठाकुर, राजेश रघुवशी, प्रआर मंगल, आर सौरभ, उमेश, शेरसिंह, मोहन व सै. संतोष शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026