जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल के आईसीयू २ में करीब २० दिन पूर्व चिकित्सकों की लापरवाही से दो मरीजों की मौत के मामले में कार्रवाई तय हो गई है। इसके लिए जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों और दो नर्सों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा है। प्रस्ताव के बाद इन चिकित्सकों और नर्सो पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने रेजिडेंट चिकित्सक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव नर्सिंग अधिकारियों के विरुद्ध वेतनवृद्धि रोके जाने के आदेश और दो चिकित्सकों के विरुद्ध वेतन कटौती के निर्देश के साथ ड्यूटी व्यवस्था एवं एसओपी पालन सुदृढ़ करने के निर्देश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि शहर के कालीपाठा निवासी चैतू धुर्वे पिता अनकलाल धुर्वे को ९ जनवरी को हॉर्ट संबंधी समस्या के चलते जिला अस्पताल के दूसरे माले पर स्थित आईसीयू-२ में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार ११ जनवरी की सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी तब उन्होंने ड्यूटी नर्स से चिकित्सक को बुलाने की गुहार लगाई थी, लेकिन लगातार तीन घंटे तक वे चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे पर वे नहीं आए और मरीज ने अस्पताल के बेड पर दम तोड़ दिया। इसी तरह आईसीयू में भर्ती पातालेश्वर क्षेत्र की ६० वर्षीय इंदिरा पति सूरजलाल को भी इसी तरह की परेशानी आई परिजन लगातार डॉक्टर बुलाने मिन्नतें करते रहे इसके बाद भी चिकित्सक नहीं आए और पातालेश्वर निवासी महिला इंदिरा मानेकर की आईसीयू में मौत हो गई। इस मामले के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को फटकार लगाई थी। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर सिविल सर्जन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को दी थी। रिपोर्ट के बाद अब कार्रवाई की गई है। इन चिकित्सकों पर कार्रवाई होना तय कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जिला अस्पताल और मेडिकल के चिकित्सक जिनमें डॉक्टर योगेंद्र रांहगडाले, डॉक्टर एमपी यादव, नर्सिंग ऑफिसर दुर्गा नागवंशी, अर्चना डेहरिया, डॉक्टर पंकज मिश्रा और डॉक्टर फहीम खान पर कार्रवाई करने का कड़ा फैसला लिया है। गर्भ में शिशु की मौत पर भी होगी कार्रवाई जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती महिला मरीज ललिता डोंगरे के गर्भ शिशु के मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने अस्पताल की डॉ. निधि माखीजा, डॉक्टर दिव्या घाघरे, डॉक्टर शिवानी साहू, पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल को पत्र भेजा है। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026