क्षेत्रीय
29-Jan-2026


जिला अस्पताल और प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा इलाज छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अमरवाड़ा में मिठाई के नाम पर ज़हर परोसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर की चर्चित महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से खरीदा गया गाजर का हलवा बुधवार रात आधा दर्जन लोगों की तबीयत बिगाड़ने का कारण बन गया। हलवा खाने के कुछ ही मिनटों में पीड़ितो को तेज पेट दर्द, लगातार उल्टियां और गंभीर कमजोरी होने लगी। हालात इतने बिगड़ गए कि मां और बेटे को आनन-फानन में जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर करना पड़ा, वहीं चार अन्य पीड़ितों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मरीज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9 बजे दोस्तों के एक समूह ने बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खरीदा था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही एक-एक कर सभी जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए। उल्टियां, पेट में मरोड़ और चक्कर आने लगे। घबराए परिजनों ने बिना देर किए सभी को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की। डॉक्टरों के मुताबिक हलवे में प्रयुक्त सामग्री या तो बासी थी या उसमें गंभीर स्तर की मिलावट थी, इसकी जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। ये हुए बीमार अमरवाड़ा के बीकानेर मिष्ठान से गाजर का हलवा खाने से शाश्वत जैन, प्रिंश साहू , हिमांशु साहू , आरती नामदेव और उनका दो वर्षीय पुत्र शिवाय नामदेव शामिल है। हरकत में आया प्रशासन, दुकान सील अमरवाड़ा एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बुधवार रात में ही बीकानेर स्वीट्स पहुंची। दुकान का निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई और खाद्य भंडारण को लेकर कई सवाल खड़े हुए। गुरुवार सुबह खाद्य औषधी विभाग की टीम ने गाजर के हलवे सहित दूध, मावा, रसमलाई का सैंपल लिया और दुकान को सील कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोग शाला भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026