शिक्षक और प्राचार्य पुलिस को कर चुके हैं शिकायत छिंदवाड़ा (ईएमएस)। इन दिनों जुन्नारदेव विकासखंड के स्कूलों में एक सनकी युवक से क्षेत्र के शिक्षक और प्राचार्य परेशान हैं दरअसल शराब के नशे में धुत्त यह युवक स्कूलों में जाकर शिक्षकों और प्राचार्यों को डराने धमकाने का काम करता है इसके साथ ही स्कूली बच्चों को शिक्षक और प्राचार्य के खिलाफ भड़काकर उनकी शिकायत करने की धमकी देता है। पिछले एक माह में इस सनकी युवक द्वारा दो से अधिक स्कूलों में हंगामा किया जा चुका है जिसके चलते संबंधित स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और शिक्षिकाओं से बदतमीजी करने की शिकायत नवेगांव थाने में की है लेकिन अब तक इस युवक पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की धमकी जुन्नारदेव के नवेगांव थाने अंतर्गत आने वाले स्कूलों में इस सनकी युवक द्वारा स्कूलों में जाकर शिक्षकों और प्राचार्यों के साथ गाली गलौज की जाती है और उनके वीडियो भी बनाए जाते हैं जबकि किसी भी मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने की धमकी भी दी जाती है। स्कूलों द्वारा इस संबंध में थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। मामला नंबर-1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवेगांव में 6 जनवरी को शाला प्राचार्य दिग्विजय सहित समस्त स्कूल स्टॉफ के 23 शिक्षकों में नवेगांव थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की थी जिसमें उन्होंने एक युवक पर स्कूल की कक्षा में बिना अनुमति प्रवेश और शिक्षक-शिक्षिकओं को गाली देने का आरोप लगाया था। शिकायत में बताया गया था कि सनकी युवक द्वारा विद्यार्थियों को उकसाने के साथ शिक्षकों की कोई बात नहीं सुनने की समझाइश क्लास में दी जा रही थी। अनाधिकृत रूप से वीडियो बनाकर प्रभारी प्राचार्य से असभ्य व्यवहार किया जा रहा था तथा स्कूल के सभी शिक्षकों का ट्रांसफर कराने की धमकी दी जा रही थी। मामला नंबर-2 २४ जनवरी को प्राथमिक शाला उमरघोड़ ढाना में पदस्थ अतिथि शिक्षिका ने भी इस युवक की शिकायत नवेगांव थाने में लिखित रूप से दी है शिक्षिका ने लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी युवक द्वारा सीधे क्लास में आकर शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी गई। शराब के नशे में उक्त युवक ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा मचाया तथा शिक्षकों को निलंबित कराने की धमकी देकर उनकी झूठी सीएम हेल्पलाइन भी दर्ज कराने की बात कही गई। इनका कहना है २४ जनवरी को शिक्षकों ने उक्त युवक के संबंध में लिखित शिकायत की है शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। तरुण मरकाम थाना प्रभारी नवेगांव ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026