छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नरसिंहपुर में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डा अनंत दुबे अपने बड़े भाई देवेंद्र दुबे के साथ इन दिनों श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा से निकले हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर शून्य से शतक जनजागरण यात्रा वे कर रहे हैं। 22 दिन के बाद वे नरसिंहपुर होते हुए गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां संकट मोचन सरस्वती शिशु मंदिर छिंदवाड़ा में उनका अभिनंदन किया गया। रमेश पोफली,मोहन रोड़े, विवेक पोफली, विजय साहू, अनिल साहू सहित अन्य उपस्थितों ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने जनसंवाद करते हुए अपनी यात्रा का उद्देश्य बताया। दोनेां अब तक 1950 किमी की यात्रा कर चुके हैं। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026