ग्वालियर,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह करीब 8 बजे महाराजपुरा में ग्वालियर-भिंड राजमार्ग पर बरेठा टोल प्लाजा के पास की है जब एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से बताया कि हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया था। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई और ये सभी भिंड के रहने वाले थे। कार भिंड जिले के मेहगांव निवासी सौरभ शर्मा (24) चला रहे थे और वह परीक्षा के सिलसिले में ग्वालियर आ रहे थे। दो अन्य मृतकों की पहचान ज्योति यादव और भूरे प्रजापति के रूप में हुई है। एक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिराज/ईएमएस 30जनवरी26