अहमदाबाद,(ईएमएस)। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा कारणों से विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। विमान के सुरक्षित उतरते ही सभी यात्रियों को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया तथा एयरपोर्ट के एक सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने या किसी मेडिकल इमरजेंसी की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुवैत से दिल्ली जा रही इस इंडिगो फ्लाइट में कुल 186 लोग सवार थे, जिनमें 180 यात्री और शेष चालक दल के सदस्य शामिल थे। उड़ान के दौरान विमान के भीतर एक टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा नोट मिलने की सूचना सामने आई। इस नोट में हाईजैकिंग और बम से संबंधित शब्द लिखे होने की बात बताई जा रही है। धमकी मिलते ही फ्लाइट क्रू ने बिना देर किए मानक विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए स्थिति को गंभीरता से लिया। धमकी की जानकारी मिलते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को अलर्ट किया और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को नजदीकी अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ने का निर्णय लिया। एटीसी के साथ समन्वय के बाद विमान ने सुरक्षित रूप से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। विमान के पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एन. डी. नाकुम ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा, बम निरोधक दस्ते द्वारा विमान की गहन जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु नहीं मिली है। जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही सीआईएसएफ, डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने न केवल विमान बल्कि सभी यात्रियों के सामान की भी विस्तार से जांच की। यात्रियों की व्यक्तिगत सुरक्षा जांच भी निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत की गई। पूरे ऑपरेशन के दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा जांच के दौरान फ्लाइट ऑपरेशंस पर मामूली और अस्थायी प्रभाव पड़ा, लेकिन बाद में परिचालन सामान्य रूप से जारी रहा। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे हाथ से लिखे नोट की गहन जांच कर रही हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नोट विमान के अंदर कैसे पहुंचा। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिदायत/ईएमएस 30जनवरी26