-राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शशि थरूर ने चल रही अटकलों को किया खारिज तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। पिछले कुछ दिनों से लग रही अटकलों के बीच शशि थरूर ने खुलकर बात की। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब अपना बयान जारी कर साफ कर दिया कि वे कांग्रेस में रहने वाले हैं या फिर किसी और पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। शशि थरूर ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को सिरे खारिज कर दिया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद सार्वजनिक रूप से कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी दोहराई। थरूर ने कहा कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे। शशि थरूर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं केरल कैंपेन का हिस्सा बनूंगा और यूडीएफ की जीत के लिए काम करूंगा। आने वाले केरल विधानसभा चुनावों में मैं कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए सबसे आगे रहूंगा। इस दौरान थरूर ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि वे एक ऐसे नेता हैं, जिनका राजनीतिक रुख साफ है। वे एक ऐसे नेता हैं, जो सांप्रदायिकता का विरोध करते हैं। थरूर ने साफ किया कि पार्टी का रुख सबसे ज़रूरी है, लेकिन कभी-कभी वह अपने पर्सनल ओपिनियन भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मामलों पर पार्टी का कोई स्टैंड होता है, उन पर मैं कोई दूसरी राय नहीं देता। कुछ स्थितियों में मैं अपनी पर्सनल राय देता हूं। जब मुझे डेवलपमेंट के मामलों में कुछ अच्छा दिखता है, तो मैं उसे बताता हूं। मैं देश के लिए बोलता हूं... उन्होंने कहा कि उनका फोकस अंदरूनी सियासत के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर है। थरूर ने कहा कि वह राजनीति की बात नहीं करना चाहते। वह देश के लिए बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह 2009 से यही कह रहे हैं। पार्टी के ऑफिशियल स्टैंड का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं है। थरूर ने कहा कि यह बताने की क्या ज़रूरत है कि मैं कांग्रेस में रहूंगा? ऐसा सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछा जा रहा है? मैं मजबूती से कांग्रेस के साथ रहूंगा। थरूर की ये बातें तब आईं हैं, जब एक दिन पहले उन्होंने अपनी शिकायतों को दूर करने के लिए संसद भवन परिसर में खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। यह बैठक एक घंटे पैंतालीस मिनट से ज़्यादा चली और इसे केरल विधानसभा चुनावों से पहले रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश के तौर पर देखा गया। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमने अपने दो पार्टी नेताओं एलओपी और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बातचीत की। हमारी बहुत अच्छी, कंस्ट्रक्टिव, पॉजिटिव बातचीत हुई। सब ठीक है और हम सब एक ही पेज पर हैं। मैं और क्या कह सकता हूं। सिराज/ईएमएस 30जनवरी26