संविधान है हमारे भाग्य का निर्माता* नैनपुर (एक्सप्रेस) जब भी ओबीसी समाज के हक और अधिकारों की बात आती है तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा की मोहन सरकार अपने कानों में उंगलियां रख लेते हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों ओबीसी समाज से ही आते हैं विगत दो वर्षों से ओबीसी के छात्रों को होल्ड करके सरकारी नौकरियों से वंचित किया जा रहा है जिस पर पहले हाई कोर्ट उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण का मामला लंबित है जबकि दोनों ही कोर्ट ने यह कह दिया है कि आरक्षण के मामले में कोई इसके नहीं है उसके बावजूद महाधिवक्ता मध्यप्रदेश प्रशांत सिंह ने जानबूझकर ओबीसी छात्रों को नौकरी से रोकने के लिए 87-13 का फार्मूला लगाकर ओबीसी छात्रों से उनका भविष्य छीन लिया है हाई कोर्ट से समस्या का हल ना निकलने के बाद मोहन सरकार ने सभी याचीकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दी मोहन सरकार का कहना था कि हम डंके की चोट में 27% आरक्षण ओबीसी वर्ग को देंगे पर यह समझ नहीं आता कि वह डंका कहां गया जिसमें मोहन सरकार ने चोट मारी थी या वह भी कैलाश विजयवर्गी के समान घंटा बजा रहे हैं! पहले तो सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील तारीख मांग रहे थे पर विगत 29 तारीख की सुनवाई में कोर्ट में सरकार की ओर से कोई भी वकील उपस्थित ही नहीं हुआ जबकि यूजीसी के मामले में सोशल मीडिया की खबर को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल स्टे दे दिया ओर सरकारी वकील विरोध भी ना कर सके, क्या यह है सुप्रीम कोर्ट सवर्ण कोर्ट बन गया है! इन्हीं सभी बातों का लेकर एसटी एससी ओबीसी मोर्चा का संयुक्त धरना प्रदर्शन आज भोपाल के अंबेडकर पार्क पर किया गया जिसमें दामोदर यादव दिल्ली से एवं रविंद्र भाटी दिल्ली से धरना स्थल पर पहुंचे आपने ओबीसी समाज की लड़ाई लड़ने के लिए एस सीऔर एसटी वर्ग का समर्थन देखकर प्रसन्नता व्यक्त की आपने कहा कि हम तो शुरू से कहते हैं कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें मूल निवासी माना है पर न जाने क्यों ओबीसी वर्ग शिक्षा से ज्यादा मंदिर के घंटे पर और धर्म की रक्षा के लिए आगे आ जाता है यही कारण है कि इस माध्यम से सरकारों को वोट मिल जाते हैं और ओबीसी समाज के बच्चे छात्राएं दर-दर की ठोकर खा रहे है, देर सवेरे आप जाग गए यह खुशी की बात है,अब हम मूल निवासियों का हक प्रदेश की देश की भाजपा सरकार नहीं मार सकती ! रविंद्र भाटी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अब हम सभी एक हो गए हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद पार्टी के भाई चंद्रशेखर आपकी समस्या को दिल्ली में सदन में उठाएंगे उनसे हमारा लगातार सतत संवाद चल रहा है आवश्यकता पड़ी तो हम प्रदेश में पुनः चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में भोपाल मै धरना प्रदर्शन करेंगे और यह धरना प्रदर्शन दिल्ली में भी जल्द देखने को मिलेगा हमारी आबादी 90% है और उसके बाद भी लगातार हमें ही छला जा रहा है हमारे विश्वास को धोखा दिया जा रहा है ऐसी सरकार को हम तत्काल उखाड़ फेंकने की शपथ लेते हैं! वही भाई दामोदर यादव मंडल ने कहा यहां के मुख्यमंत्री भी यादव है जब उनने कहा था कि हम डंके की चोट में आरक्षण देंगे तो हम खुश हो गए थे कि चलो यादव में स्वाभिमान जगा, पर मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम वही यादव हैं कि अपने सगे मामा को भी पाठक के मार देते हैं, मेरा समस्त ओबीसी के भाइयों से कहना है कि आप धर्म का आडंबर छोड़ें धर्म में आप उन्हें रईस बना रहे हैं जो कमाते हैं उन्हें दान कर देते हैं और अपने बच्चों का पेट मार रहे हैं धर्म में पैसा लगाने की अपेक्षा अपने बच्चों की शिक्षा में पैसा लगाए और उन्हें बड़े अफसर बनाए! विमलेश सोनी//30जनवरी2026