क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सभापति मनोज तोमर ने कहा कि आज निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी स्वस्थ रहें, जिस प्रकार निगम की सेवा पूरे मन से की है उसी प्रकार अब पूरे मन से परिवार को समय देना। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पहुँचाई गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, पार्षद बृजेश श्रीवास, नागेन्द्र राणा, भगवान सिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव ने किया।        जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह में सेवा निवृत्त हुए राजस्व विभाग से कल्लू खॉ, जनकार्य से श्री मुन्नलाल/शिवचरण, उद्यान विभाग से लक्ष्मण/प्यारेलाल बाथम, स्वास्थ्य विभाग से मुकेश/रामस्वरूप एवं विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग से माखन सिंह /रतन सिंह चौहान शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नेताप्रतिपक्ष हरिपाल ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दीं।