क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


दतिया ( ईएमएस ) | भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में गहन श्रद्धा और सम्मान के साथ दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौन धारण के माध्यम से उपस्थित जनों ने शहीदों के त्याग, समर्पण और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वातावरण पूर्णतः शांति, संवेदना और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर यह संदेश भी दिया गया कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शहीदों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में एक साथ आयोजित इस मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।