शिवपुरी ( ईएमएस ) | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर शिवपुरी जिले के युवा पशुपालक वीरू ओझा को पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के द्वारा जिला स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार में राशि रूपए 25000 सह प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। युवा पशुपालक वीरू ओझा की सफलता का श्रेय के लिए स्वयं की सोच पिता रामनारायण ओझा का सहयोग और जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन विभाग शिवपुरी से समय-समय पर प्रेरणा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रमुख है। इन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में ट्रिपल एस तकनीक (सेक्स सोर्टेड सीमेन) जिसमें उन्नत दुधारू नस्ल की साहीवाल एवं गिर गाय की 2 बछड़ी तैयार की है। उन्नत नस्ल मुर्रा भैंसों के साथ कुल 20 पशुधन से 110 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है जिसको विकय कर प्रतिदिन लगभग रूपए 3150 का शुद्ध लाभ हो जाता है इस प्रकार इन्हें वार्षिक शुद्ध आय रूपए 11,34000 तक हो जाती है। आगे की सोच और राह में वीरू ओझा जैविक दुग्ध उत्पादन जिसे प्राकृतिक खेती विधा से तैयार हरे चारे और आहार प्रबंधन से जोड़ रहे हैं तथा पशुधन के लिए वर्षपर्यन्त हारा चारा उत्पादन की तकनीक को भी अपना रहे हैं जिससे पशुधन के रखरखाव में व्यय कम हो और कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के समन्वय से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न पशुधन संबंधित संस्थानों से दक्षता के लिए प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। साइलेज बनाकर पशु चारा आहार संरक्षित करने का भी लक्ष्य प्रमुख है। इनकी सफलता में जिला प्रशासन का प्रोत्साहन, संबंधित विभागों का समन्वय और कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार के निर्देशन में डॉ. एम. के. भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक चारा तकनीकियों से जोड़ना एवं समस्त स्टॉफ द्वारा भी समय-समय पर समन्वय में प्रशिक्षित कराना प्रमुख है।