क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


शिवपुरी ( ईएमएस ) | मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत 28 एवं 29 जनवरी को कृषक प्रशिक्षण भवन, कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास शिवपुरी में कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी विकासखंडों से कृषकों को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित कृषकों को मिलेट्स फसलों जैसे कोदो, कुटकी, सांवा, किनोवा, कंगनी, बाजरा, रागी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मिलेट्स फसलों के बीज की उपलब्धता एवं उन्नत उत्पादन तकनीकों से भी अवगत कराया गया। उप संचालक कृषि पान सिंह करौरिया ने कृषकों को सलाह दी कि वे अन्य फसलों के साथ-साथ कुछ क्षेत्र में मिलेट्स फसलों का उत्पादन अवश्य करें तथा दैनिक आहार में भी इनका उपयोग करें, क्योंकि मिलेट्स फसलें स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी हैं। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. पुनीत राठौर, डॉ. मुकेश भार्गव, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. विजय कुशवाह तथा कृषि विभाग की सहायक संचालक कृषि डॉ. किरण रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।