क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों की पावन स्मृति में, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में शुक्रवार को शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया l इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नतमस्तक होकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही मौन धारण कर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया गया कि उनके त्याग, बलिदान एवं आदर्शों को सदैव स्मरण रखा जाएगा तथा उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।-निखिल कुमार (राजगढ़ )30/1/2026