क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह उस समय भावुक हो उठा, जब अपने प्रियजनों के देहदान एवं नेत्रदान का साहसिक निर्णय लेने वाले परिवारों को मंच पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि मानवता, संवेदना और सामाजिक चेतना को समर्पित एक जीवंत संदेश भी था। समारोह के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार की उपस्थिति में देहदान करने वाले परिवारों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। 94 वर्षीय स्वर्गीय आशादेवी तेजराजजी जैन का 13 अक्टूबर 2025 को देहावसान हुआ था। परिवार की सहमति से उनके पार्थिव शरीर का देहदान एवं नेत्रदान किया गया। उनके इस महान निर्णय के लिए उनके पौत्र ललित जैन एवं पौत्रवधू रीना जैन को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वर्गीय रंजना बरडिया के देहदान के लिए उनके पति मनोज बरडिया को भी सम्मान प्रदान किया गया। दोनों देहदाताओं के पार्थिव शरीर विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं चिकित्सा अनुसंधान हेतु नंदकुमार सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खंडवा भेजे गए, जबकि नेत्र इंदौर आई बैंक को सौंपे गए,यह जानकर उपस्थित जनसमूह भावुक हो गया कि किसी की मृत्यु के बाद भी उसका शरीर किसी और के जीवन में उजाला बन सकता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद परिवारजनों ने कहा कि उनका उद्देश्य पुरस्कार या प्रशंसा पाना नहीं, बल्कि समाज में देहदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि देहदान करें, जरूरतमंदों का जीवन बचाएं,और अपने प्रियजनों को दूसरों के जीवन में जीवित रखें। यह दृश्य गणतंत्र दिवस पर मानवता की सबसे सुंदर तस्वीर बनकर सामने आया। अकील आजाद/30/01/2026