बच्चों और युवाओं को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना चाहिए : आकांक्षा मलैया सागर (ईएमएस) । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों द्वारा आदिनाथ कार्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत इमानुअल इंग्लिश मीडियम स्कूल, किड्स एकेडमी स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल, कैम्ब्रिज हाइट्स स्कूल एवं वात्सल्य स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात के नियमों और सुरक्षित सड़क व्यवहार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आदिनाथ कार्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी आकांक्षा मलैया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि नागरिक यातायात नियमों को गंभीरता से अपनाएं तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दी गई सही शिक्षा भविष्य में सुरक्षित यातायात को मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना है, ताकि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें। पीपीटी प्रस्तुति से छात्रों को बताए यातायात के नियम विधि विभाग के हेड मंगल सिंह ने बताया कि स्कूली छात्रों को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, शराब या नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समन्वयक दीपक वर्मा एवं सौमित्र सरकार की भूमिका प्रमुख रही। विधि विभाग के रजनीश, ऋषभ कुमार, पंखुड़ी शर्मा, वैष्णव शरण शर्मा, कृष्ण मुरारी शुक्ला आदि छात्रों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। ईएमएस/30जनवरी2026