भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के शाहपुरा स्थित लक्ष्मी परिसर में घूमने वाले पांच स्ट्रीट डॉग्स को जहर देकर मारने के मामले में पुलिस ने रहवासियों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अज्ञात आरोपी की पहचान जुटाने के लिये पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। कॉलोनी में रहने वाले पेट लवर्स बिंदू रमाकांत पांडे का कहना है की कॉलोनी के रहवासी स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करते हैं, लेकिन जब यहां स्ट्रीट डॉग्स नहीं दिखे तो उनकी तलाश शुरू की। पास में एक सुनसान ग्राउंड में पांच स्ट्रीट डॉग्स बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे। तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया की कुत्तों की मौत जहर देने से हुई है। मामला चार दिन पुराना है, जो गुरुवार को सामने आया। रहवासियों का कहना है, कि आसामाजिक तत्वों ने एक पप्पी समेत पांच डॉग्स को जहर दिया है। दरअसल, वे हर रोज डॉग्स को खाना देते थे, लेकिन 25 जनवरी को जब वे कॉलोनी में नहीं दिखे तो लोगों ने ढूंढना शुरू किया। पास के ग्राउंड में पप्पी समेत दो डॉग्स मृत अवस्था में पड़े मिले थे। वहीं, दो की धड़कन चल रही थी। जिन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस मामले में गुरुवार को रहवासियों ने फिर से इसके बाद रहवासियो ने थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले में शाहपुरा पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रहे हैं। जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। जुनेद / 30 जनवरी