राज्य
30-Jan-2026


:: गुरुकुल परिसर में जुटेंगी प्रतिष्ठित कंपनियां, 5वीं पास से लेकर बीई-बीटेक युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर :: इन्दौर (ईएमएस)। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को एक ही छत के नीचे करियर और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 2 फरवरी को युवा संगम रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित यह मेला राऊ स्थित शासकीय महाविद्यालय गुरुकुल परिसर (रंगवासा रोड) में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस मेले में तिस्वा टेक्नोलॉजिज, आईसेक्ट, जस्ट डायल और ओशियन मोटर्स जैसी एक दर्जन से अधिक नामी कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग, साइट इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन और सेल्स जैसे विभिन्न पदों के लिए मौके देंगी। कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही आवेदकों का साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। :: स्वरोजगार के लिए भी मिलेगा मार्गदर्शन :: मेले का उद्देश्य केवल नौकरी दिलाना ही नहीं, बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना भी है। आयोजन स्थल पर अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं और लोन प्रक्रिया के संबंध में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अप्रेन्टिसशिप के इच्छुक युवाओं के लिए भी विशेष डेस्क स्थापित की जाएगी। :: अनिवार्य दस्तावेज और योग्यता :: मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु के वे युवा शामिल हो सकते हैं जिनकी योग्यता 5वीं, 8वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर (बीई/बीटेक- सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) है। आईटीआई और डिप्लोमा धारी उम्मीदवारों के लिए भी पर्याप्त अवसर हैं। आवेदकों को अपने साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति और बायोडेटा की प्रतियां अनिवार्य रूप से लानी होंगी। प्रकाश/30 जनवरी 2026