जम्मू(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास केरन सेक्टर में शुक्रवार को करीब 15 पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता देखा गया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद सभी ड्रोन वापस लौट गए। पिछले तीन हफ्ते में बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने की यह छठी घटना है। इससे पहले 21 जनवरी की रात कठुआ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ड्रोन देखा गया था। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन वापस लौट गया था। वहीं, 17 जनवरी और 15 जनवरी को रामगढ़ सेक्टर में, 13 जनवरी को राजौरी जिले में दो बार और 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एकसाथ पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे। इधर पूंछ जिले के थाना मंडी-डेरा की गली इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। विनोद उपाध्याय / 30 जनवरी, 2026