:: इन्दौर में नर्मदा साहित्य मंथन का भव्य आगाज; केरल के राज्यपाल ने कहा - आत्मबोध से बदल रहा भारत का वैश्विक स्वरूप :: इन्दौर (ईएमएस)। केरल के राज्यपाल राजेंद्र आरलेकर ने शुक्रवार को इन्दौर में हुंकार भरते हुए कहा कि आतंकवादी चुनौतियों के प्रति भारत का दृष्टिकोण अब रक्षात्मक शोक से बदलकर निर्णायक प्रहार में तब्दील हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज का भारत किसी हमले के बाद केवल मोमबत्तियाँ जलाकर घर नहीं लौटता, बल्कि शत्रुओं को उनकी ही भाषा में प्रत्युत्तर देने के लिए ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के सामर्थ्य से लैस है। आरलेकर इन्दौर में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठित साहित्यिक महोत्सव नर्मदा साहित्य मंथन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष महोत्सव की संकल्पना (थीम) भारत उदय पर केंद्रित है। :: ऑपरेशन सिंदूर : स्वाभिमान का शंखनाद :: पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोई भी हमला केवल हताहतों पर नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र की संप्रभुता पर चोट होता है। उन्होंने कहा, पहले हमलों के बाद लोग शाम को कैंडल मार्च निकालकर अपनी औपचारिकता पूरी कर लेते थे, लेकिन अब वातावरण पूर्णतः बदल चुका है। जब राष्ट्र के भीतर आत्म-चेतना जागृत होती है, तो प्रतिकार की शक्ति भी असाधारण हो जाती है। :: सांस्कृतिक पुनरुत्थान : 250 साल बाद पुनर्जीवित हुआ मेला :: देश में हो रहे सांस्कृतिक परिवर्तन का उदाहरण देते हुए राज्यपाल ने बताया कि केरल में नीला नदी के तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महामघ मेला को कभी आक्रांताओं और ब्रिटिश हुकूमत ने प्रतिबंधित कर दिया था। ढाई शताब्दियों के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष इस मेले का भव्य पुनरागमन हुआ है, जो देश में सांस्कृतिक आत्म-गौरव के नए युग का स्पष्ट संकेत है। :: स्वदेशी और शिक्षा से गढ़ा जाएगा विकसित भारत :: नई शिक्षा नीति और स्वदेशी के महत्व पर बल देते हुए राज्यपाल ने कहा कि औपनिवेशिक काल की दासता वाली मानसिकता को पूरी तरह त्यागने का समय आ चुका है। उन्होंने आह्वान किया कि जब तक प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनी जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा नहीं बनाएगा, तब तक विकसित भारत का स्वप्न पूर्ण नहीं होगा। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा को भारतीय मूल्यों से जोड़कर ही हम अपनी खोई हुई वैश्विक पहचान को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। प्रकाश/30 जनवरी 2026