राष्ट्रीय
30-Jan-2026


नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत में निपाह वायरस के ताजा मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। 30 जनवरी को दी गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वायरस के फैलने का जोखिम बेहद कम है और आम जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि भारत में संक्रमण के केवल दो मामले सामने आए हैं, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले तक ही सीमित हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इन संक्रमित मरीजों ने लक्षणों के दौरान कहीं यात्रा नहीं की थी, जिससे वायरस के प्रसार की संभावना नगण्य हो गई है। संगठन ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या वैश्विक स्तर पर इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है। स्थिति की गंभीरता कम होने के कारण,डब्ल्यूएचओ ने किसी भी प्रकार के ट्रैवल या ट्रेड (व्यापार) प्रतिबंध की आवश्यकता को खारिज कर दिया है। एजेंसी का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियां अंतरराष्ट्रीय आवाजाही को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। विनोद उपाध्याय / 30 जनवरी, 2026