बालाघाट (ईएमएस). कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे कलेक्ट्रट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे ने सभी शासकीय सेवकों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी और संकल्प पत्र भरवाया गया। शहीद दिवस के इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शकुंतला डामोर, उप संचालक खनिज फरहत जहां, उप संचालक कृषि फूलसिंह मालवीय, जिला कोषालय अधिकारी अमित मरावी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण अंजना जैतवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। भानेश साकुरे / 30 जनवरी 2026