हाथरस (ईएमएस)। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बसंत अग्रवाल तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र की उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान अतुलनीय रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके त्याग और बलिदान से ही आज देश स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। ईएमएस / 30/01/2026