बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में 30 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखकर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का आत्मोत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों को स्मरण किया गया। इसके पश्चात युवाओं द्वारा मद्यपान निषेध शपथ ली गई। सभी ने शपथ-पत्र भरकर जमा किया गया। इस दौरान समस्त महाविद्यालय परिवार एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कमांडर निखिल मर्सकोले एवं स्वयंसेवक आतिश नागपुरे द्वारा देशभक्ति नारों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुखचंद एड़े द्वारा तैयार की गई, जिसमें महाविद्यालय के सभी स्टाफ, एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढकऱ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध, त्याग एवं शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का प्रेरणादायी संदेश दिया गया। भानेश साकुरे / 30 जनवरी 2026