राज्य
30-Jan-2026
...


:: सांसद की अध्यक्षता में समन्वय बैठक संपन्न; ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, विकास को मिलेगी नई गति :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर की बढ़ती यातायात समस्याओं के स्थायी निराकरण और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए शहर को दो नए रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। शास्त्री ब्रिज और आरटीओ-केसरबाग रोड पर प्रस्तावित इन पुलों के निर्माण को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के अनुरूप शहर के आधुनिक स्वरूप को नई दिशा देंगी। सांसद लालवानी ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि शास्त्री ब्रिज का पुनर्निर्माण इंदौर की वर्षों पुरानी और अनिवार्य मांग थी। यह न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि शहर की व्यावसायिक धड़कन को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंदौर जैसे तेजी से बढ़ते महानगरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है। इन दोनों सेतुओं के निर्माण से व्यस्ततम इलाकों में लगने वाले जाम से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। :: प्रशासनिक तालमेल और डेडलाइन पर जोर :: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रेलवे और जिला प्रशासन को हर संभव तकनीकी व प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेगा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को दो-टूक निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण और तकनीकी बाधाओं को तत्काल प्रभाव से दूर कर कार्य को तय समय-सीमा में धरातल पर उतारा जाए। विधायक रमेश मेंदोला और मधु वर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि इन ब्रिजों के निर्माण से जनता के समय और ईंधन दोनों की बचत सुनिश्चित होगी। :: तकनीकी खाका तैयार :: बैठक के दौरान निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने निगम स्तर पर की गई तैयारियों का ब्यौरा दिया। वहीं, पश्चिम रेलवे मंडल के प्रतिनिधि धीरज कुमार और अंकुर सिंह ने दोनों ब्रिजों की तकनीकी रूपरेखा, प्रस्तावित डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया का विस्तृत प्रेजेंटेशन साझा किया। सांसद लालवानी ने अंत में सभी विभागों को टीम इंदौर की तरह कार्य करने का आह्वान किया, ताकि सुगम यातायात का सपना जल्द धरातल पर दिखे। प्रकाश/30 जनवरी 2026