■ राजस्थान जयपुर से रोमा निषाद और और महेश परमार, टाटानगर से गुलशन बावरा, अभी- अनुज पारीक की जुगलबंदी लोगों को झुमने पर करेेगी मजबूर ■ कार्यक्रम 31 दिसंबर और एक फरवरी को ✍️अतीश दीपंकर भागलपुर,(ईएमएस) | जिले के कहलगांव शहर स्थित थाना रोड कोल्ड स्टोरेज के निकट विजय कुमार संथालीया प्रांगण में श्री श्याम बाल मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय 32वां श्री श्याम वंदना महोत्सव धूम-धाम से 31 दिसंबर और एक फरवरी को होने जा रहा है। कार्यक्रम में जाने -माने भजन गायक- गायीका श्री श्याम भजन की धुन की गंगा में भक्तों को हिलकोड़े लगवाएंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशाल पंडल बनाया गया है । खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के लिए भव्य दरबार लगाया गया है, जहां बाबा का अलौलिक शृंगार किया जाएगा । दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में बाबा का अखंड ज्योति जलता रहेगा। साथ ही बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही इत्र की भी वर्षा होगी। राजस्थान जयपुर से रोमा निषाद और और महेश परमार संगीतमय भजन प्रस्तुत कर मन मोह लेंगे। टाटानगर से गुलशन बावरा आएंगे। वहीं अभी- अनुज पारीक की जुगलबंदी लोगों को झुमने पर मजबूर कर देगी। कहलगांव में श्री श्याम दरबार सजने जा रहा है। अलबेला श्याम मेला लगने जा रहा है। जहां हजारों महिला- पुरुष, बच्चे होंगें।