हरिद्वार (ईएमएस)। कांग्रेसियों ने मध्य हरिद्वार स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बापू को श्र)ांजलि अर्पित की और बापू महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी व पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस रविश भटीजा ने कहा कि देश के अंदर जो आज माहौल चल रहा हैं वो इंसानियत व भाई चारे के लिए खतरा है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और युवा नेता समर्थ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा देश को बाट रही हैं। भाजपा ने देश के अंदर अंग्रेजों की नीति अपना रखी है, फूट डालो और राज करो और हम संकल्प लेते हैं कि देश में हम एकता और भाई चारे के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर गौरव चैहान व मनोज जाटव ने कहा महात्मा गांधी जी का एक मं= सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर श्र)ांजलि देते हैं। उन के विचार आज भी भारत की आत्मा और लोकतांत्रिक चेतना का आधार हैं, गांधी जी का जीवन हमे सत्य सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विकास चंद्रा, समर्थ अग्रवाल, अनिल ठाकुर, सरिता शर्मा, अखिल शर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, आशु श्रीवास्तव, दीपक टंडन, सार्थक ठाकुर, गौरव ठाकुर, मानू वालिया, अरविंद राठी, वीरू गुप्ता आदि उपस्थित रहे। (फोटो-12) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/30 जनवरी 2026