क्षेत्रीय
30-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)।कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के रूप में कार्यक्रम किए गए। स्थानीय गांधी चौक में शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात गांधी गंज पहुंचकर कांग्रेसजन ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कांग्रेस के वक्ताओं ने प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अनय नेताअेां ने संबोधित किया। उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व रामधुन का सामूहिक रूप से गायन किया। इस दौरान गंगाप्रसाद तिवारी, सुरेश कपाले, पप्पू यादव, दीपक बाजपाई, जीत अरोरा, जाकिर परवेज, गुंजन शुक्ला, दीपा यादव, टिंकू राय, तरूण कराड़े, फिरोज खान, चिंटू काले, नितिन उपाध्याय, अर्जुन बघेल, राजेन्द्र शर्मा, नारू सोनी, शिव सिरसाम, संजय परतेती, दीपक पांडे, प्रकाश महरोलिया, रानू डेहरिया, डॉ. शबाना यास्मीन खान, रमेश बेले सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस / 30/01/2026