क्षेत्रीय
30-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)।आदिवासी ड्रीम टीम फरवरी महीने में प्रांतीय आदिवासी युवक युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगी। आयोजन का यह 14वां वर्ष है। 22 फरवरी को यह आयोजन परासिया रोउ स्थित निजी लान में होगा।इसके लिए 10 फरवरी तक विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा मांगे गएहैं। सम्मेलन अध्यक्ष राहुल परतेती, माधवलाल कुरेती, संजीव धुर्वे , संजय गुर्गे, महेश परतेती, किशोर परतेती ने सभी सामाजिक बंधुओं से सहयोग करने कहा है। ईएमएस / 30/01/2026