क्षेत्रीय
30-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सिंगल मदर और बच्चों की परवरिश जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित फिल्म बच्चा गैंग रिलीज हो चुकी है। छिंदवाड़ा में इस फिल्म का पहला प्रदर्शन हो रहा है। यह फिल्म बच्चों की सही परवरिश कैसे की जाए, समाज में बढ़ती चुनौतियों के बीच बच्चों को किस दिशा में मार्गदर्शन दिया जाए—इन पहलुओं को बेहद भावनात्मक और प्रभावशाली ढंग से दर्शाती है। फिल्म की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी की गई है, जिससे स्थानीय दर्शकों में फिल्म को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में प्रख्यात अभिनेता आशुतोष राणा के साथ कई प्रतिभाशाली बाल कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बच्चों की मासूमियत और सिंगल मदर के संघर्ष को कहानी के केंद्र में रखा गया है। फिल्म की रिलीज के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने बताया कि बच्चा गैंग केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अभिभावकों को सोचने पर मजबूर करेगी कि बच्चों की परवरिश में संवाद, समझ और समय कितना जरूरी है। ईएमएस / 30/01/2026