क्षेत्रीय
30-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)।सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को सांसद कार्यालय में आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का उन्होंने तत्काल निराकरण किया। सांसद से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सांसद ने अधिकांश समस्याओं को लेकर तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से बताकर उनका निराकरण करने के लिए कहा। कुछ की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन संबंधित आवेदनकर्ताओं को दिया। इस दौरान छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले से आए हुए आमजनों सहित कुछ सामाजिक और अन्य संगठनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। मरीज को दिलाई 30 हजार कीमदद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वेच्छानुदान मद से सांसद ने एक मरीज को 30 हजार की सहायता राशि स्वीकृत कराई है। इस राशि से मरीज का नागपुर के अस्पताल में बेहतर ईलाज हो सकेगा। छिंदवाड़ा निवासी पूजा पवन सोनी के परिजनों ने मदद के लिए सांसद को आवेदन दिया था। आर्थिक सहायता मिलने पर मरीज और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है। ईएमएस / 30/01/2026